December 26, 2024

10 मई के बाद महाराष्ट्र में फिर बनेगी नई सरकार! भूकंप का नया दावा किसका?

images

मुंबई। अजित पवार सीमा रेखा पर खड़े हैं. उद्धव ठाकरे बीजेपी के दरवाजे पर अपनी मुंडी अंदर घुसाने के लिए कुछ दिनों पहले खड़े थे. इसका गवाह मैं हूं. यह बयान आज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दिया. आज संजय राउत ने फिर यह दोहराया कि अजित पवार बीजेपी के संपर्क में हैं. अगर नहीं तो उन्हें खुलकर इस बारे में अपना मत रख देना चाहिए. शरद पवार की ऑटोबायोग्राफी में आज फिर उद्धव ठाकरे की एक झूठ सामने आई. शरद पवार ने यह लिखा है कि मुंबई को केंद्रशासित बनाने का कोई प्लान नहीं है. यह मनगढंत बातें हैं.

इसके अलावा यह भी साफ होता जा रहा है कि महाविकास आघाड़ी की आगे की संयुक्त रैलियां अब अनिश्चित समय तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई हैं या यूं समझिए रद्द कर दी गई हैं. इन सबके बीच 11 मई से एक नए भूकंप का दावा किया गया है. इसकी पूरी टाइमिंग दी गई है. यह दावा असीम सरोदे नाम के मशहूर वकील ने ट्वीट कर किया है.

‘NCP की तस्वीर दो-तीन दिनों में साफ, इसके बाद नई सरकार बनने की शुरुआत’
उनका दावा है कि कर्नाटक चुनाव का मतदान 10 मई को हो जाएगा. इसी दौरान शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आएगा. इसी के साथ यानी 11 या 12 मई से महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. असीम सरोदे ने कहा कि यही वजह है कि एनसीपी को लेकर पूरी तस्वीर छह-सात मई तक साफ होने जा रही है. एनसीपी में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन नया अध्यक्ष होगा? महाराष्ट्र की राजनीति पर किसकी पकड़ होगी? यह सब तैयारी इसलिए है ताकि दस तारीख के बाद के काम को आसान किया जा सके.

‘गिर जाएगी शिंदे सरकार, इसलिए NCP हो रही है तैयार’
एडवोकेट असीम सरोदे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के 16 विधायकों के डिस्क्वालिफाई होने की आशंका है. इससे शिंदे सरकार गिर जाएगी. तब तक एनसीपी के अंदर की हलचलें थम जाएंगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.

बता दें कि 13 और 14 मई को शनिवार और रविवार है. यानी कोर्ट बंद रहेगा. जो कंस्टीट्यूशनल बेंच शिवसेना के विवाद पर फैसला देने वाला है, उसके पांच सदस्यों में से एक सदस्य जस्टिस एम.आर.शाह 15 मई को रिटायर हो रहे हैं. इसलिए फैसला 12 मई तक आ जाने की संभावना है. इसी आधार पर एडवोकेट असीम सरोदे ने 11 और 12 मई को नई सरकार के गठन की तारीख बताई है.

NCP की ओर से तीन तरह की बातें, नए भूकंप के दावे
एनसीपी से इस वक्त तीन तरह की संभावनाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ शरद पवार पर अपना इस्तीफा वापस लेने का दबाव है. दूसरी तरफ नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुने जाने का प्रस्ताव है तो तीसरी ओर सुप्रिया सुले के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के संकेत हैं. इस बीच नई सरकार के गठन की खबरें सामने आ रही हैं. यानी महाराष्ट्र की राजनीति में फिर एक नया भूकंप होने जा रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version