December 5, 2024

News Bulletin: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बवाल, शरद पवार की सियासत, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर आगजनी

jan

रायपुर। बिजी शेड्यूल के कारण कई बार हम खुद को खबरों से अपडेट नहीं रख पाते. इसका बड़ा कारण यह भी है कि सभी खबरें एक जगह और समय में एकसाथ नहीं मिलतीं. वहीं आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए जनरपट आपके लिए लेकर आया है खास बुलेटिन, यहां सुबह-सुबह आपको एक क्लिक पर मिलेंगी देश-विदेश, क्रिकेट, बॉलिवुड, राजनीति और कारोबार समेत वो तमाम बड़ी खबरें जो हेडलाइंस बनीं. इसमें हम सबसे पहले बात करते हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान की.

दरअसल पीएम मोदी पर विवादित टिपप्णी करके कांग्रेस एक बार फिर घिर गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बता दिया था, वहीं अब बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. हालांकि अब कांग्रेस अध्यक्ष ट्वीट करके अपने बयान पर खेद जताया.

एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत ने चीन को करारा जवाब दिया है. बैठक से पहले गुरुवार को राजनाथ सिंह ने कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान रक्षा मंत्री ने सब नेताओं से हाथ मिलाया, लेकिन चीनी रक्षा मंत्री से हाथ नहीं मिलाया.

1- जहरीला सांप वाले बयान पर घिरे कांग्रेस अध्यक्ष
पीएम मोदी पर विवादित टिपप्णी करके कांग्रेस एक बार फिर घिर गई है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बता दिया था, वहीं अब बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. हालांकि अब कांग्रेस अध्यक्ष ट्वीट करके अपने बयान पर खेद जताया.

2- राजनाथ सिह ने चीनी नेता से नहीं मिलाया हाथ
एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत ने चीन को करारा जवाब दिया है. बैठक से पहले गुरुवार को राजनाथ सिंह ने कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान रक्षा मंत्री ने सब नेताओं से हाथ मिलाया, लेकिन चीनी रक्षा मंत्री से हाथ नहीं मिलाया.

3- सेम जेंडर मैरिज की सुनवाई में उठा भाई-बहन का मुद्दा
सेम सेक्स मैरिज को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सरकार और याचिकाकर्ता ने अपनी-अपनी दलीलें कोर्ट के सामने रखीं. इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भाई-बहन का मुद्दा उठाया.

4- शरद पवार के रोटी पलटने का समय है अब बयान के मायने
शरद पवार के बयान को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मच गई है. कुछ लोगों का मानना है कि अब अजित पवार के पर कतरे जाएंगे. बता दें कि शरद पवार ने एनसीपी के यूथ विंग को मुंबई उन्होंने में संबोधित करते हुए कही कि अब रोटी पलटने का समय आ गया है.

5- मणिपुर CM के कार्यक्रम स्थल में तोड़फोड़, लगाई आग
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यक्रम स्थल पर आगजनी और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बता दें कि आज (शुक्रवार) को सीएम यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे. पुलिस के मुताबिक फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

6- हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं, पहलवानों के धरने पर बोले खेल मंत्री
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एक बार फिर मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं, इसीलिए हमने पहलवानों से 12 घंटे तक बातचीत की और फिर एक कमेटी बनाई.

7- सूडान में फंसे 246 भारतीयों की घर वापसी
सूडान गृहयुद्ध में फंसे भारतीयों को लेकर एक विमान गुरुवार को जेद्दा से मुंबई पहुंचा. इसमें 246 भारतीय नागरिकों शामिल थे, जिन्हें एयर फोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से मुंबई पहुंचाया गया है. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.

8- राहुल को पसंद नहीं आया पीएम मोदी का सुसाइड नोट वाला जोक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सुसाइड नोट वाले जोक पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सुसाइड से हजारों परिवार अपने बच्चों को खो रहे हैं. पीएम मोदी को ऐसे लोगों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. दरअसल पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में जोक सुनाया था.

9- पाकिस्तान में एक वोट की कीमत 500 रुपए
पाकिस्तान में कंगाली का आलम ये है कि चुनाव कराना भी मुश्किल हो रहा है. यहां एक वोट की कीमत यहां 492 रुपए हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, पाकिस्तान में इलेक्शन पर 61 अरब रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा. लेकिन आर्थिक संकट की वजह से चुनाव आयोग इलेक्शन कराने के पक्ष में नहीं है.

10- दलाई लामा को 64 साल बाद मिला मैग्सेसे अवार्ड
तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का चयन रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए साल 1959 में हुआ था. लेकिन 64 साल के लंबे इंतजार के बाद यह पुरस्कार उनके हाथ में 26 अप्रैल, 2023 को पहुंता. हिमाचल प्रदेश में स्थित उनके घर पर मैग्सेसे टीम इस अवार्ड को लेकर पहुंची.

11- मुकेश अंबानी की हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स से डील
मुकेश अंबानी ने हॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स के साथ बड़ी डील ही है. साथ ही एचबीओ कंटेंट के लिए भी डील की गई है. माना जा रहा है कि इसके बाद जियो सिनेमा, भारत में अमेजन और हॉटस्टार को कड़ी टक्कर देगा. दरअसल वॉर्नर ब्रदर्स के पास कई आईकोनिक फिल्में हैं, जिन्हें भारत का यूथ काफी पसंद करता है.

error: Content is protected !!