March 14, 2025

CG Nikay Chunav : 7 में बीजेपी को मिल सकती है जीत, 3 में कांटे की टक्कर, कांग्रेस यहां मार सकती है बाजी

sarkar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को नगर निकायों के लिए वोटिंग हुई। राज्य में 72.19 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों में हुए कुल 72.19 फीसदी वोटिंग हुई है। राज्य के कोरिया जिले में सबसे अधिक 84.97 फीसदी, बिलासपुर जिले में सबसे कम 51.37 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की। वोटिंग के बाद दोनों ने दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। हालांकि फाइनल रिजल्ट 15 फरवरी को जारी किए जाएंगे।

सीएम साय ने किया जीत का दावा
नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जीत के दावे किए। सीएम साय ने कहा- नगरीय निकाय चुनाव में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने “अटल विश्वास पत्र” के संकल्प पर पूर्ण विश्वास करते हुए, नगरीय निकायों के समुचित विकास की संकल्पना में हमारा साथ दिया है। जिसकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी प्रचंड विजय हासिल करेगी। लोकतंत्र के इस महोत्सव में सहभागी सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार। आपके एक वोट ने ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण के संकल्प को संबल प्रदान किया है।

कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश भर से जो खबरें आ रही हैं उससे साफ हो गया कि प्रदेश के सभी निकायों में मतदान कांग्रेस के पक्ष में हुआ है। राज्य के अधिकांश नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीत कर आ रहे हैं। मतदान क्रेंद्र के बाहर कांग्रेस के पंडालों मे लगी मतदाताओं की भीड़ इस बात का स्पष्ट संदेश है कि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में आयेगा।

बीजेपी के पक्ष में कौन सी बातें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद, लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में कई बातें हैं जो बीजेपी के पक्ष में जा सकती हैं।

राज्य में बीजेपी की सरकार होने का निगमों को फायदा
बीजेपी ने मैनेंजमेंट के साथ लड़ा पूरा नगरीय निकाय चुनाव
कई सीटों पर कांग्रेस के कमजोर प्रत्याशी कमजोर होना
कांग्रेस की अपेक्षा निकाय चुनाव में गुटबाजी कम दिखाई दी

कांग्रेस के पक्ष में क्या माहौल
राज्य में कांग्रेस का संगठन मजबूत है। हालांकि विधानसभा चुनाव 2023 से कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इस बार कई सीटों पर बीजेपी को कांटे की टक्कर दी है।
सरकार के खिलाफ नाराजगी को बनाया मुद्दा
कई सीटों पर नए चेहरों पर लगाया दांव
चुनाव प्रचार के लिए सभी बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाला
बागी उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी ने तुरंत एक्शन लिया

error: Content is protected !!
Exit mobile version