नईदिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। कई बार सर्दियों के समय में AQI 500 तक पहुंच जाता है। इसके कारण लोगों को सांस लेना दूभर हो जाता है। दिल्ली के प्रदूषण को लेकर केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति तीन दिन रहता है, तो उसे संक्रमण हो जाएगा। उन्होंने एक अध्ययन का दावा करते हुए ये बात कही। ये रिसर्च का दावा दिल्लीवासियों के लिए चिंताजनक बात है।

औसतन दस साल घट रही दिल्लीवासियों की जिंदगी
नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में शोध का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों की जिंदगी औसतन दस साल घट रही है। प्रदूषण के कारण दिल्ली और मुंबई रेड जोन में हैं। दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण के संबंध में काफी काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज्यादा है। अगर आप तीन दिन दिल्ली की हवा में सांस ले लें, तो आप संक्रमित हो जाएंगे। उन्होंने बुनियादी ढांचों के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संबंधित चिंताओं पर जोर देते हुए कहा कि इन समस्याओं का समाधान भी राष्ट्रीय विकास के लिए अहम है।

किसानों के हिस्से में डालना चाहता हूं 10-12 लाख करोड़
नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय समाज के लिए नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी के साथ ही पर्यावरण भी महत्वपूर्ण है। हालांकि हमने पर्यावरण मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि ‘हम लगभग 22 लाख करोड़ रुपये मूल्य का जीवाश्म ईंधन आयात करते हैं। प्रदूषण बढ़ाने में पेट्रोल और डीजल का भी अहम योगदान है। हमें दिल्ली में जाम की समस्या का समाधान करने की बहुत जरूरत है। साथ ही वाहनों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन के उपयोग में बदलाव करने की जरूरत है। मैं वैकल्पिक ईंधन का समर्थन करता हूं और 22 लाख करोड़ रुपए के जीवाश्म ईंधन को बचाना चाहता हूं। इसमें से 10-12 लाख करोड़ रुपए किसानों के हिस्से में डालना चाहता हूं।’

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...