November 24, 2024

अरुणाचल में 6 विधायकों के पाला बदलने पर BJP से नाराज हैं नीतीश, नए अध्यक्ष ने भी साधा निशाना

पटना। अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 6 विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से काफी नाराज हैं. पटना में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन रविवार को पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अरुणाचल समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की. बीजेपी पर इशारों-इशारों में हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में उनके 7 विधायकों में से 6 विधायकों को अपनी पार्टी में मिला लिया.

नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई भी लालसा नहीं थी. नीतीश ने कहा कि नतीजों के बाद उन्होंने बीजेपी से साफ कह दिया था कि जनता ने फैसला दे दिया है, कोई भी मुख्यमंत्री बने, चाहे तो बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बने.

नीतीश कुमार ने कहा, “मेरी जरा भी इच्छा नहीं थी मुख्यमंत्री बनने की. मुझ पर दबाव डाला गया था तब मैंने मुख्यमंत्री पद का पदभार ग्रहण किया. कोई भी मुख्यमंत्री बने, किसी का भी मुख्यमंत्री बना दिया जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.” 

नए पार्टी अध्यक्ष के ऐलान पर नीतीश कुमार ने कहा कि सोच समझकर और जानबूझकर आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाया. हम ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें, इसके लिए अध्यक्ष बनाया. अब पूरे तौर पर आरसीपी सिंह अध्यक्ष पद का काम देखेंगे.

नए अध्यक्ष ने जमकर साधा निशाना 

वहीं, अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आरसीपी सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कह दिया कि जनता दल यूनाइटेड कभी किसी को धोखा नहीं देती ना ही किसी के खिलाफ साजिश रचती है. आरसीपी सिंह ने कहा “हम किसी को धोखा नहीं देते, साजिश नहीं रचते. हम जिनके साथ रहते हैं पूरी ईमानदारी के साथ रहते हैं.”

लव जिहाद पर बीजेपी को घेरा 

लव जिहाद पर विभिन्न राज्यों में बन रहे कानून के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार की पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि लव जिहाद को लेकर देश में घृणा का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version