December 23, 2024

‘राहुल गांधी को कोई डरा नहीं सकता’ : पूर्व CM भूपेश का तंज, बोले- यात्रा को रोकना हिमंत बिस्व सरमा के डर को दिखाता है…

bhup-rahul

रायपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को गुवाहाटी में घुसने से रोकने को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है. इसी बीच यात्रा को रोकने को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक बयान सामने आया है. जिसके जरिए भूपेश बघेल ने असम के सीएम को आड़े हाथों लिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, आज असम की राजधानी गुवाहाटी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुआ. हिमंत बिस्व सरमा ने जिस तरह से आज यात्रा को रोका और शहर प्रवेश नहीं करने दिया, वह उनका डर ही दिखाता है.

आगे उन्होंने लिखा, हमारे नेता राहुल गांधी लड़ने नहीं मोहब्बत बांटने निकले हैं. उन्हें कोई नहीं डरा सकता.

error: Content is protected !!