नामांकन भी निरस्त: अमित ने कहा – रातोंरात उच्चस्तरीय छानबीन समिति ने मेरा जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव का दंगल दिलचस्प हो गया हैं। यहाँ से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। शनिवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय में अमित के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति की सुनवाई की। छानबीन समिति ने अमित जोगी को आदिवासी नहीं माना है। इस आधार पर मरवाही विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी से अमित का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद अमित जोगी चुनाव मैदान से ही बाहर हो गए हैं।
अमित जोगी ने फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि कल रातोंरात उच्चस्तरीय छानबीन समिति ने मेरा प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया इसकी खबर मुझको छोडक़र बाकी सबको थी।
कांग्रेस के प्रत्याशी केके ध्रुव की तरफ से अधिवक्ता संदीप दुबे ने आपत्ति और बहस की थी। हालांकि अमित की पत्नी ऋचा जोगी ने भी नामांकन जमा किया हैं। उनका भी जाती प्रमाणपत्र जिलास्तरीय छानबीन समिति ने पहले निलंबित कर दिया हैं। ऋचा के नामांकन को निर्वाचन अधिकारी वैश मानते हैं या नहीं यह निर्णय अभी होना बाकी हैं।
जोगी ने ट्वीट कर कहाँ हैं कि
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब
ये ज़मीं ये आसमां सब उसी का है ।