BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस : OBC महासभा ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- मांगें माफी, नहीं तो मानहानि का मुकदमा होगा दायर
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) को लीगल नोटिस (Legal Notice) जारी किया गया है। यह नोटिस ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) ने दिया है। दरअसल, 24 मार्च को नड्डा ने ट्वीट कर कहा था- राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है, अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उन्हें चोर कहा…. लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।
फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी – बुरी हार का सामना करना पड़ा।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) March 24, 2023
OBC महासभा के कोर कमेटी के मेंबर धर्मेंद्र कुशवाह ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील वरूण ठाकुर (Advocate Varun Thakur) से नोटिस भिजवाया है। मांफी मांगने 7 दिन का समय दिया है। ऐसा न करने पर कोर्ट में मानहनि का मुकदमा दायर होगा।