January 9, 2025

‘हमारे राम’ : CM भूपेश बघेल ने शेयर किया भांचा राम पर बना एक वीडियो, पावन स्थानों का किया गया है वर्णन

nfvjrngerg

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर ‘भाँचा राम’ पर एक वीडियो साझा किया है. ये वीडियो ‘हमारे राम’ नाम से बनाया गया है. जिसमें भगवान राम के पद चिन्ह वाले मार्ग और स्थल का वर्णन है. इन पावन स्थानों में चंदखुरी, दंडकारण्य, सीतामढ़ी, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, राजिम, चित्रकूट के तीरथगढ़ का वर्णन है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-

हमारे राम राम राम जय-जय राम
हैं जगवंदन पुरुषोत्तम है भांचा राम

|| जय सिया राम ||

error: Content is protected !!
Exit mobile version