December 23, 2024

पंचायती राज सम्मेलन : सीएम बघेल ने कहा- हमारी सरकार पंचायती राज को मजबूत करने का काम कर रही, रमन सरकार ने सिर्फ लूटने का किया काम

cm-k

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलान्तर्गत गोविंदपुर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायजी राज सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रियंका गांधी पहुंची है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पंचायती राज को मजबूत करने हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. 15 साल में रमन सिंह पेशा कानून नहीं बना पाए. हमने पेशा कानून बनाया. रमन सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया.

सीएम बघेल ने कहा, आज कांकेर में सम्मेलन हो रहा है, आप सभी को मालूम है एक समय में सिर्फ 5 हजार जनप्रतिनिधि होते थे. राजीव गांधी जी ने पंचायती राज को सशक्त बनाने का काम किया. जब से पंचायती राज लागू हुआ है एक तिहाई महिलाओं को भी आरक्षण देने का काम किया गया. छत्तीसगढ़ में पंचायती राज और नगरीय निकाय में महिलाओं को प्राथमिकता दिए हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं. पंचायती राज को सशक्त करने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमने सभी जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है.

सीएम बघेल ने कहा, पेसा कानून लागू करने का काम हमने किया है. कई एकड़ से अधिक जमीन को हमने वापस दिलाने का काम किया है. लगातार बस्तर में विकास के काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है. चाहे ऋणमाफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, वनोपज खरीदी, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, रीपा के विकास से रोजगार के नए रास्ते दे रहे हैं. मिलेट्स को खरीदने की व्यवस्था, इमली से कैंडी बनाने की व्यवस्था हमने किया है. आदिवासी संस्कृति को बचाने और देवगुड़ी बनाने का काम हमने किया है.

सीएम बघेल ने कहा, जब से पंचायती राज्य लागू हुआ है, महिलाएं मंच में बैठी हैं. पंचायत भी संचालित कर रही हैं और महापौर भी बनी हुई हैं. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम हमने किया है. मतदाता सूची अभी प्रकाशित हुई है इसमें 57 विधानसभाओं में महिला मतदाता ज्यादा हैं. छत्तीसगढ़ में कोई भेदभाव नहीं होता. बेटे-बेटियों में कोई भेदभाव नहीं होता. महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. पंचायती राज को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में तेजी से आदिवासियों का विकास हो रहा है. तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ाई गई है. 67 लघु वनोपज हम खरीद रहे हैं. दो लाख महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. 300 इंडस्ट्रियल पार्क हमने शुरू किया है. हम महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. हमने मिलेट मिशन आरंभ किया है. नथियानवांगांव में 22 प्रकार की खाद्य सामग्री बन रही है. हम लोगों के उत्पाद का सही मूल्य दिला रहे हैं.

भूपेश बघेल ने कहा, न्याय के रास्ते पर छत्तीसगढ़ चल रहा है. गोधन न्याय योजना, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना हमने शुरू की है। हम लोग संस्कृति को बचाने का काम निरंतर कर रहे हैं। बस्तर के लोग हमेशा राष्ट्रप्रेम से भरे रहते हैं। जमशेद जी टाटा प्रदेश में आये यहां पर खदान के लिए, यहां के आदिवासियों ने कहा कि हम सरकार को इसे दे देंगे, निजी हाथों में नहीं देंगे। फिर नेहरू जी ने यहां के लोहे से बीएसपी आरंभ किया।

सार्वजनिक उपक्रम देश की संपदा है। इनका निर्माण नेहरू जी ने आरंभ किया। हम निरंतर आम जनता की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया समेत कई नेता शामिल हुए.

गरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी ने आज “पुरखती कागजात” और “ताना बाना” पुस्तिका का विमोचन किया. बस्तर में क्षेत्रवार आदिवासी समुदायों के देवी-देवताओं की वाचिक परम्परा में प्रचलित मान्यताओं को लेखबद्ध कर उन्हें जारी किए गए सामुदायिक वन अधिकार के प्रपत्रों को संकलित कर “पुरखती कागजात’’ नामक (भाग एक) पुस्तिका तैयार की गई है. “पुरखती कागजात’’ (भाग-दो ) में संरक्षित खसरों का संकलन है, जिसमें भुईया के माध्यम से खसरे के कैफियत कॉलम में मातागुड़ी, देवगुड़ी के नाम व रकबा उल्लेखित कर राजस्व अभिलेख संरक्षित किया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version