December 4, 2024

महाराष्ट्र के इस गांव के लोगों ने कर दिया रिजल्ट को खारिज, खुद बैलेट पेपर से करा रहे वोटिंग

MH

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मालसिरस विधानसभा सीट के मारकडवाडी गांव में आज बैलेट पेपर पर मतदान करने का ऐलान गांव वालों ने किया है। जानकारी के अनुसार, वोटिंग भी शुरू हो गई है। मतदान केंद्र पर लोग भी पहुंच रहें हैं। गांववालों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने एनसीपी(शरद पवार) पार्टी के उम्मीदवार उत्तमराव शिवदास जानकर को मतदान किया था लेकिन विधानसभा नतीजे में इस गांव के पोलिंग बूथ पर बीजेपी के उम्मीदवार राम सातपुते को ज्यादा मत मिले।

बीजेपी को ज्यादा वोट मिलने से ग्रामीण हैरान

इस गांव के पोलिंग बूथ पर हुए कुल मतदान में राम सातपुते(BJP) को 1003 और उत्तमराव शिवदास जानकर (NCP sp) को 843 वोट मिले थे। इस सीट से उत्तम जानकर ही चुनाव जीते हैं लेकिन मारकडवाडी गांव में बीजेपी उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिलने से ग्रामीण हैरान हैं। क्योंकि, 2014 से अबतक हुए सभी चुनाव में यहां हमेशा उत्तम जानकर को लीड मिला है।

चुनाव नतीजों के बाद गांववालों ने बैलट पेपर पर दोबारा मतदान कराने की अपील स्थानीय प्रशासन से की थी जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया थी। इसी के बाद EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज गांव वालों ने खुद बैलट पेपर पर मतदान का कार्यक्रम आयोजित किया है।

मतदान की पूरी तैयारी, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

हालांकि प्रशासन ने इस तरह के मतदान की इजाजत नहीं दी है। मारकडवाडी गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने गांववालों को कहा है कि मतदान करवाने का अधिकार चुनाव आयोग का है। इस तरह से गांववाले अवैध पोलिंग बूथ का निर्माण कर मतदान करवा नहीं सकते हैं। अवैध मतदान कार्यक्रम का आयोजन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी स्थानीय प्रशासन ने दी है।

प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी गांव वाले बैलेट पेपर पर मतदान करने पर अड़े हुए हैं। प्रशासन के विरोध की वजह से अबतक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि हाल में ही घोषित हुए चुनाव परिणाम उत्तमराव शिवदास जानकर को विजेता घोषित किया गया था। उत्तम ने बीजेपी को 13147 वोटों से हराया था।

error: Content is protected !!