CG : साय सरकार की योजनाओं से बढ़ी जनता की आमदनी, टॉप पर पहुंचा ऑटोमोबाइल सेक्टर का ग्रोथ
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) के नेतृत्व में राज्य की जनता की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. साय सरकार की योजनाएं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं, जिससे प्रदेश के नागरिकों की क्रय शक्ति में वृद्धि का सीधा असर विभिन्न सेक्टरों पर दिख रहा है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक उन्नति
छत्तीसगढ़ ने जनवरी 2024 से नवंबर 2024 के बीच मात्र 11 महीनों में 6.69 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री दर्ज की है. यह आंकड़ा देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक है. राज्य का ऑटोमोबाइल ग्रोथ रेट 18.57% है, जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों से कहीं आगे है.
कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए क्रांतिकारी पहल
साय सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. 13 लाख किसानों के बैंक खातों में 3716 करोड़ रुपये का धान बोनस सीधे ट्रांसफर किया गया. कृषक उन्नति योजना के तहत 24.75 लाख किसानों को 13,320 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान किया गया. इसके साथ ही 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद जारी है, जिससे किसानों को स्थिर आय सुनिश्चित हो रही है.
महिलाओं और जनजातीय समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास
साय सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. अब तक महतारी वंदन योजना के तहत 6530 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. वहीं, जनजातीय समूहों के लिए तेंदू पत्ता के समर्थन मूल्य को 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है.
स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मरीजों को 25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिल रही है. साथ ही, आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इन योजनाओं ने राज्य के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त कर दिया है.
साय सरकार की योजनाओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों को आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता प्रदान की है. चाहे वह रोजगार हो, शिक्षा हो, या स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ आज विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है.