December 27, 2024

PHE मंत्री रूद्र गुरु का बड़ा बयान, कहा – कोई टेंडर हुआ ही नहीं तो गड़बड़ी कैसी?

minister-guru-rudra-kumar

फ़ाइल फोटो

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री रुद्र गुरु गुरुवार को न्यायधानी स्थित छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे।  पत्रकारों ने पीएचई मंत्री से सवाल किया कि जल जीवन मिशन के ठेके में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ोंं की शिकायत के बाद सात हजार करोड़ के जल जीवन मिशन के सारे टेंडर निरस्त किए गए।  इतनी भ्रष्टाचार पीएचई में कैसे हो रही थी ? इस पर मंत्री रुद्र गुरु ने कहा कि कोई टेंडर हुआ ही नहीं तो गड़बड़ी कैसी…..ऐसी कोई बात नहीं है। मुझे तो यह सुनकर भी हँसी आती है। 

मरवाही उपचुनाव में शामिल होने जा रहे मंत्री रूद्र गुरु ने कहा – बीजेपी वाले अपने 15 साल के शासनकाल में किए गए भ्रष्टाचार को सोच-सोचकर गलत आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

मंत्री रुद्र गुरु ने कहा कि मरवाही चुनाव में जोगी परिवार दूर-दूर तक नहीं है। न ही उनके पार्टी का कोई प्रत्याशी है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ही मैदाना में है। हमारे कांग्रेस प्रत्याशी वहीं 20 साल से रह कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। जबकि बीजेपी के प्रत्याशी वहां जन्म मात्र लिए है। 

एक बार मैं बीजेपी प्रत्याशी के गांव प्रचार में गया तो वहां के लोगों ने बताया उन्हें उम्मीद थी की हमारे गांव के डॉक्टर का रायपुर में बड़ा अस्पताल है। ऐसे में गंभीर बीमारी का इलाज हो जाएगा लेकिन एक बार तो वो अपने गांव के आदमी की मृत्यु के बाद उसकी लाश को तब तक नहीं दिया जब तक अस्पताल का पूरा भुगतान न हो गया। ऐसे प्रत्याशी को वो वोट देना नहीं चाहते जिसमें सहानभूति ही नहीं हो ।

error: Content is protected !!