March 14, 2025

PM Modi in Prayagraj : भगवा टीशर्ट, गले में रुद्राक्ष की माला, पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी

pm mo111
FacebookTwitterWhatsappInstagram

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी लोगों के लिए बने अरैल घाट पर गंगा जी में डुबकी लगाई। इस दौरान वह भगवा कुर्ता पहने नजर आए। उन्‍होंने डुबकी लगाने के बाद काफी देर तक सूर्य को अर्घ्‍य किया। भगवा कुर्ते के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले में मोटा रुद्राक्ष धारण किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. वह नाव में सवार होकर अरैल घाट से गंगा स्नान के लिए पहुंचे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी पीएम मोदी के साथ थे. पीएम के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा किया था. तब उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. महाकुंभ शुरू होने के बाद पीएम मोदी का ये पहला प्रयागराज दौरा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए पूरे प्रयागराज समेत महाकुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एटीएस व एनएसजी के साथ सुरक्षा में लगीं अन्य टीमें भी अलर्ट कर दी गई हैं. संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version