April 10, 2025

नागपुर स्थित स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम मोदी, विजिटर बुक में लिखी ये बात

MOMO
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान 8 साल बाद नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में पीएम मोदी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी साथ थे। पीएम मोदी ने इस दौरान स्मृति मंदिर के विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा और अपने हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद पीएम मोदी बाबासाहब अंबेडकर के नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचे, जहां के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने काफी कुछ लिखा।

स्मृति मंदिर के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने लिखी ये बात
पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर के विजिटर बुक में लिखा, ‘परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन। उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है। हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे।’

दीक्षाभूमि के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा?
वहीं बाबा साहब अंबेडकर के दीक्षाभूमि पहुंचने पर वहां के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने लिखा, ‘बाबासाहेब अंबेडकर के पंचतीर्थों में से एक नागपुर स्थित दीक्षाभूमि में आने का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं। इस पवित्र स्थल के वातावरण में बाबासाहेब के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांतों का सहज अनुभव होता है। दीक्षा भूमि हमें गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए समान अधिकार और न्याय की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने की उर्जा प्रदान करता है।’

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version