January 1, 2025

‘मन की बात’ में PM मोदी बोले -‘बस्तर ओलंपिक खेल और विकास का अनोखा संगम’

MODI-MAN-KI123

रायपुर/नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल की आखिरी मन की बात की. मन की बात के 117वें संबोधन में पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र किया. उन्होंने मन की बात में कहा कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है. बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है. आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है.

“देश के लिए बस्तर ओलंपिक एक मिसाल”: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक की चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल नहीं, बल्कि खेल और विकास का अनोखा संगम है. सात जिले के एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया, जो इसके सार्थक संदेश को बताता है. नक्सलियों की घनघोर चपेट में रहने वाला बस्तर, इससे बाहर निकल रहा है. यह खेल युवाओं को नई सोच, नई दिशा देने का अनोखा प्रयास रहा है. पूरे देश के लिए बस्तर ओलंपिक एक मिसाल है.

पूरे देश के लिए बस्तर ओलंपिक एक मिसाल है. बस्तर ओलंपिक का शुभंकर पहाड़ी मैना रही है. बस्तर ओलंपिक, बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक को बताता है. बस्तर खेल महोत्सव का मूल मंत्र बरसायता बस्तर-खेलेगा बस्तर-जीतेगा बस्तर रहा है : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

सुकमा की पायल का पीएम मोदी ने किया जिक्र : पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात’ में देशवासियों को बताया कि पहले ही बार में बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है. यह सिर्फ आकड़ा नहीं है. यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है. एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेट लिफ्टिंग, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल हर खेल में लोगों ने प्रतिभा का परचम लहराया है.

बस्तर ओलंपिक ने खेल का मैदान ही नहीं, जीवन में आगे बढ़ने का अवसर दिया है. सुकमा की पायल की कहानी भी कम प्रेरणादायक नहीं है. जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पायल कहती हैं कि अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

“बस्तर ओलंपिक विकास और खेल का संगम” : पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सुकमा के दानपाल के फूल सुन्ना जी की कहानी तो नए भारत की प्रेरक कथा है. एक समय व्हीलचेयर पर रहने वाले दौड़कर मेडल जीत रहे हैं. रंजू सोनी जी को बस्तर ओलंपिक का आइकन चुना गया है.

बस्तर ओलंपिक केवल खेल आयोजन नहीं है, एक ऐसा मंच है, जहां विकास और खेल का संगम हो रहा है. जहां हमारे युवा अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं और एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने सभी लोगों से किया निवेदन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरीके से बस्तर की भौगोलिक स्थिति रही है, उसमें लंबे समय तक वहां नक्सलवाद का छाया रहा है. लेकिन अब बस्तर ओलंपिक में जिस तरीके से युवाओं ने भागीदारी दी है, वह बदलते बस्तर और विकास की नई कहानी को बताता है. बस्तर ओलंपिक, एक ऐसा आयोजन है, जिसे युवाओं को बड़ी प्रेरणा दी है. मैं देश के सभी लोगों से निवेदन करूंगा कि जिस तरीके से बस्तर ओलंपिक का आयोजन हुआ है. इस तरह से आप लोग अपने यहां खेल का आयोजन करें. ताकि युवा प्रतिभा को निखारा जा सके.

error: Content is protected !!