January 10, 2025

PM मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, कहा- INDIA नाम रखने से कुछ नहीं होता, वो तो इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी है

pm-modi-169

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने विपक्ष के नए नाम INDIA पर भी चुटकी ली। पीएम मोदी ने कहा कि INDIA नाम रख लेने से कुछ नहीं होता है। इंडिया तो इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी लगा है। पीएम मोदी ने कहा कि PFI और INC के नाम में भी इंडिया लगा हुआ है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने इंडिया के नाम पर लोगों को ठगा।पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है कि विपक्ष लंबे समय तक सत्ता में आना नहीं चाहता। ऐसा दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा।

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वाव प्रस्ताव लाने की तैयारी: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है। विपक्षी दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है। हालांकि लोकसभा में बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है।

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कही ये बात
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया। हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया, वो भी खुद को इंडिया कहते हैं। आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है, वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है। वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं।’

पवन खेड़ा ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है। खेड़ा ने कहा, ‘मोदी जी, आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गए कि इंडिया से ही नफरत करने लग गए। सुना है आज कुंठा में आकर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया।’

error: Content is protected !!