January 11, 2025

नीति और नीयत पर मुहर लगी…, पीएम मोदी ने ली सांसद के रूप में शपथ- विपक्ष का हंगामा

MODI-PM

नईदिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है और सांसद शपथ ले रहे हैं. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने शपथ ली है. सोमवार को कुल 280 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी और मंगलवार को 264 सांसद शपथ लेंगे. ये शपथ सांसदों को राज्यवार दिलाई जा रही है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. वहीं, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. इस बीच विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है. विपक्षी सांसदों ने संविधान की प्रतियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रोटेम स्पीकर के चुनाव से इंडिया गठबंधन ने सांसद नाराज हैं. इसको लेकर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा है. हम संविधान, नियम के अनुसार काम करते हैं सभी सदस्यों को मिलकर संसद चलानी है. वहीं, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा.

error: Content is protected !!