March 30, 2025

मौके पर चौका! भूपेश बघेल के घर पहुंची सीबीआई तो गृहमंत्री ने मार दिया नहले पर दहला, विपक्ष का पूरा खेल ही पलट गया

vijay bhupesh
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार सीबीआई ने रेड डाली है। अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस जहां बीजेपी सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगा रही है वहीं, छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम ने कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार किया है। डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने ऐसा बयान दिया की विपक्ष खुद ही लपेटे में आ गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का सीबीआई और ईडी जांच पर पूरा भरोसा है।

क्यों हुई है कार्रवाई
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को सीबीआई की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने महादेव सट्टा एप घोटाले मामले में कार्रवाई की है। इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने केस भी दर्ज किया था।

क्या कहा विजय शर्मा ने
छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- मुझे पता चला है कि सीबीआई ने छापेमारी की है, लेकिन मुझे नहीं पता कि विषय क्या है और किस विषय पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर विश्वास है। विजय शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष खुद सदन में कई मामलों में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। उन्हें ईडी और सीबीआई पर विश्वास है।

विजय शर्मा ने आगे कहा कि कुछ लोगों होंगे जिनको विश्वास नहीं होगा लेकिन नेता प्रतिपक्ष को जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कई ऐसे विषय हैं जिस पर सीबीआई जांच की मांग की थी।

सदन में कांग्रेस ने की थी मांग
छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार का मामला उठा था। विपक्ष ने इस पूरे मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। कांग्रेस विधायकों ने सदन में कहा था कि भारतमाला परियोजना में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं, जिसे लेकर सीबीआई को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कई मुद्दों पर सीबीआई जांच की उठा चुके हैं।

सीएम ने किया था पलटवार
कांग्रेस की इस मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पलटवार किया था। सीएम ने कहा था कि कांग्रेस अब जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा था- पिछले कार्यकाल में जिन लोगों ने सीबीआई को बैन कर रखा था, इसका मतलब है कि उन्हें सीबीआई पर विश्वास नहीं था। आज वही लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के इस दोहरे रवैये को जनता समझ चुकी है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version