September 20, 2024

लोहारीडीह घटना पर सियासत गरमाई : कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया

कवर्धा। कांग्रेस पार्टी ने 21 सितंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। गुरुवार को कवर्धा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर इस आश्य का ऐलान किया।

उल्लेखनीय है कि, कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री के जिले में घटना होने के चलते गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है। उन्होंने लोहारीडीह घटना की जांच हाईकोर्ट की सिटींग जज से कराने की मांग भी रखी। इसके साथ ही आगजन में जान गंवाने वाले कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है। रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया है।

मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया पलटवार
इस मामले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कांग्रेस के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि अपराध की बढ़ोतरी उनके समय में हुई थी. आज भाजपा की सरकार आने के बाद उपमुख्यमंत्री और ग्रह मंत्री जी अच्छा काम कर रहे हैं. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, कांग्रेस ने 36 वादे में एक भी वादा पूरा नहीं किया है. कांग्रेस विचलित हो गई है, कि कैसे विष्णुदेव साय काम पूरा कर रहे हैं, जो वो लोग नहीं कर पाए.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार में कुछ नही कर पाई. ना विकास का काम कर पाए, ना कुछ कर पाए. गोठान, गोबर घोटाला किया है, अभी साफ सुथरा बनने की कोशिश कर रहे हैं. मैं तो कहता हूं, भगवान उनको सद्बुद्धि दें.

error: Content is protected !!
Exit mobile version