April 4, 2025

POLL OF POLLS : CG में कांग्रेस की वापसी!, BJP की सीटों में इजाफा, जानिए एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें ?

CG-EXIT11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. अब 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल का सिलसिला शुरु हो गया है. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक सूबे में सत्तासीन कांग्रेस बहुमत पार कर चुकी है. तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस का पीछा करते हुए बहुमत के बिल्कुल करीब पहुंच गई है. यानी 2018 के मुकाबले इस बार प्रदेश में कांटे की टक्कर देखी जा रही है.

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस की सीटें घटती दिख रही है. वहीं भाजपा बढ़त की ओर दिख रही है. सी वोटर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिल रही है. इंडिया टुडे की मानें तो कांग्रेस 40-50 सीट पर कब्जा कर रही है. वहीं मैट्रिज के अनुसार कांग्रेस को 44-52 सीटें मिलने का अनुमान है. चाणक्य के मुताबिक कांग्रेस को 57 (+8) सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं भाजपा की बात करें तो सी वोटर के मुताबिक पार्टी को 36-48, इंडिया टुडे के अनुसार 36-46, मैट्रिज के मुताबिक भाजपा को 34-42 सीटें मिल रही है. चाणक्य के मुताबिक भाजपा को 33(+8) सीटें मिलने का अनुमान है.

अन्य की बात करें तो चाणक्य के मुताबिक अन्य पार्टियों को 0-3 सीटें मिलने का अंदाजा है. सी-वोटर की मानें तो अन्य को 0-4, इंडिया टुडे के अनुसार 1-5, मैट्रिज के मुताबिक 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version