December 25, 2024

वादे और गारंटी पर चर्चा की तैयारी : CM विष्णुदेव साय कल लेंगे कैबिनट की पहली बैठक, कैबिनेट के विस्तार को लेकर कही ये बात…

VISHNU-MANTRALAY1

रायपुर। शपथ ग्रहण के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है. आज सीएम के रूप में शपथ लिया. उपमुख्यमंत्री के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा जी ने शपथ लिया. पीएम मोदी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी पधारे सौभाग्य था. सभी को आभार व्यक्त करना चाहेंगे. हजारों की संख्या में जनता भी आई और बीजेपी पर बड़ा विश्वास कर जीत दिलाई है. पहले दिन विधिवत पूजा-अर्चना कर काम शुरू किए हैं.

आगे विष्णुदेव साय ने कहा, कैबिनेट के विस्तार को लेकर इंतजार कीजिए. कल कैबिनट की पहली बैठक होगी. कई प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी. मोदी की गारंटी और घोषणा पत्र में किए वादों पर भी चर्चा होगी. कई योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा. सभी सेक्रेटरी के साथ परिचात्मक चर्चा होगी.

error: Content is protected !!