November 6, 2024

रायपुर महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी, नेता प्रतिपक्ष बोलीं – सभी भाजपा पार्षदों की कल होगी बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. महापौर से नाराज निगम के जितने निर्दलीय पार्षद हैं उन्होंने अपना समर्थन वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है.

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा, कल 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा पार्षद दल की बैठक होगी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है. नैतिकता के आधार पर एजाज ढेबर को महापौर पद छोड़ देना चाहिए. बहुमत में कांग्रेस नहीं है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. कल की बैठक में तय होगा आधार क्या-क्या रखा जाएगा.

वर्तमान में 70 सीटों वाली रायपुर नगर निगम में 31 पार्षद बीजेपी के हैं. वहीं कांग्रेस के पास 39 पार्षद हैं. हाल ही में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 1 पार्षद अजीत कुकरेजा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है.

error: Content is protected !!