दुनिया में बजा प्रधानमंत्री मोदी का डंका, अब ये दो राष्ट्र देंगे अपना ‘सर्वोच्च सम्मान’
नईदिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में दुनिया के सबसे पॉपुलर नेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी फिलहाल तीन देशों की यात्रा पर हैं। पहले उन्होंने नाइजीरिया की यात्रा की। इसके बाद वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर गए। वहीं, यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी बुधवार को गयाना पहुंचे हैं। अब गयाना और बारबाडोस दोनों ही देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है।
कौन से अवार्ड मिलेंगे?
गयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े अवार्ड पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, गयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” प्रदान करेगा। वहीं, बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित मानद ”ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस” से सम्मानित करेगा।
क्यों अहम है गयाना की यात्रा?
50 साल से अधिक समय में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने गयाना की यात्रा की है। आपको बता दें कि गयाना में बड़ी संख्या में भारतीय मूल की आबादी रहती है। इनकी संख्या 3,20,000 के करीब है। पीएम मोदी जब हवाई अड्डे पर पहुंचे तब गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली अपने 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के साथ उनके स्वागत के लिए खड़े थे। पीएम मोदी 21 नवंबर तक गयाना में रहेंगे और यहां के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ दोनों देशों के बीच अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी को अब तक कितने सम्मान?
इससे कुछ दिन पहले पहले डोमिनिका ने भी पीएम मोदी के लिए अपने सर्वोच्च पुरस्कार “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” की घोषणा की थी। आपको बता दें कि पीएम मोदी को अन्य देशों से मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या अब तक 19 पहुंच गई है।