December 22, 2024

प्रियंका गांधी पहुंची जगदलपुर : ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ करेंगे सीएम

PRIAYNKA

रायपुर। प्रियंका गांधी जगदलपुर पहुंच चुकी है. सीएम भूपेश बघेल ने स्वागत करते वीडियो ट्विटर में शेयर किया है. स्वागत के दौरान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलेजा मौजूद थी.

मुख्यमंत्री बघेल महिला सम्मेलन में आदिवासियों के तीज त्योहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष 10,000 रुपए की अनुदान राशि दो किस्तों में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बघेल सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगत देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और योजनाओं के हितग्राहियों को चेक तथा सामग्री का वितरण भी करेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version