January 11, 2025

संसद टीवी पर सिर्फ 4 मिनट दिखे राहुल! कांग्रेस बोली- तानाशाह डरपोक है

RAHUL-LS

नईदिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में भाषण दिया. राहुल के निशाने पर मोदी सरकार रही और उनकी स्पीच के वक्त जमकर बवाल भी हुआ. इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के भाषण के दौरान उन्हें स्क्रीन पर काफी कम वक्त तक दिखाया गया. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी जी सदन में मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकंड बोले. इस दौरान संसद टीवी पर 11 मिनट 08 सेकंड तक स्पीकर ओम बिरला जी को दिखाया गया. राहुल जी को सिर्फ 4 मिनट दिखाया गया.’

लोकसभा में जमकर गरजे राहुल

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा का दूसरा दिन है. लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी के मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मणिपुर में भारत की हत्या की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत हमारे दिल की आवाज है, जनता की आवाज है. मणिपुर में आपने उस आवाज को दबाया है. आपने मणिपुर में भारत की हत्या की है. आप देशभक्त नहीं हैं, आप देशद्रोही हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी एक मां (सोनिया गांधी) यहां संसद में बैठी है और दूसरी मां की मणिपुर में आपने हत्या कर दी.

पीएम मोदी क्यों नहीं गए मणिपुर?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक बार भी मणिपुर नहीं गए. क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को देश की आवाज की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि रावण दो लोगों की सुनता था मेघनाद और कुंभकर्ण. मोदी मोदी जी केवल दो लोगों की आवाज सुनते हैं, वो अमित शाह और अडानी जी की बात करते हैं.

राहुल ने सुनाया किस्सा

सदन में मणिपुर का दर्द बयां करते राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए। उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान में नहीं है. मणिपुर के रिलीफ कैंप में मैंने महिलाओं और बच्चों से बात की. वहां एक महिला ने कहा कि- ‘मेरा एक ही बच्चा था, मेरी आंखों के सामने उसे गोली मार दी गई.’

error: Content is protected !!