January 9, 2025

राहुल गांधी ने श्रीनगर के रेस्टोरेंट में किया डिनर, बच्चों के साथ पानी-पूरी खाया, लाल चौक पर आइसक्रीम का लुत्फ उठाया..

rahul kashmir

श्रीनगर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को यहां शहर के बीचोंबीच स्थित एक मशहूर भोजनालय में रात का खाना खाने पहुंचे। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शहर के गुपकर क्षेत्र में स्थित होटल ललित से निकले और होटल अहदूस में भोजन करने पहुंचे जो शहर के बेहतरीन भोजनालयों में से एक है और कश्मीरी ‘वाजवान’ के लिए प्रसिद्ध है।
लाल चौक पर आइसक्रीम का लुत्फ उठाया

राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ श्रीनगर के लाल चौक पर एक आइसक्रीम पार्लर का दौरा किया। यहां पर उन्होंने आइसक्रीम का भी लुत्फ उठाया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस नेता ने वहां केवल रात्रि भोजन किया अथवा किसी से मुलाकात भी की।

श्रीनगर के दौरे पर हैं राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के व्यावसायिक केंद्र, पोलो व्यू रेजीडेंसी रोड क्षेत्र का राहुल गांधी द्वारा दौरा वहां के लोगों के लिए हतप्रभ करने वाला था। राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे के दौरान होटल के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। होटल से झेलम नदी का मनोरम दृश्य दिखता है।

राहुल गांधी अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट करें: भाजपा
राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता से अनुच्छेद 370 एवं अनुच्छेद 35ए पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने के लिये कहा। भाजपा महासचिव एवं केंद्रशासित प्रदेश के लिए पार्टी के संगठन प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि इस दौरे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा क्षेत्र में लाई गई ‘शांति और विकास’ से राहुल गांधी को परिचित होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘तीन परिवारों’ ने पिछले कई दशकों से अपनी नीतियों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद के माहौल को भड़काया है जबकि 2014 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद वहां स्थितियां बदली हैं।

error: Content is protected !!