November 8, 2024

राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी, ड्राइवरों से जानी उनकी परेशानी, यहां देखें वीडियो

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं. कभी वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिल रहे हैं, तो कभी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं से. इसी कड़ी में राहुल गांधी को सोमवार रात ट्रक से सफर करते हुए देखा गया. उन्होंने दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया. इस दौरान Rahul Gandhi ने अंबाला में रुककर ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उनके सफर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं.

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें राहुल गांधी के बारे में कहा गया कि राहुल ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने के लिए उनके बीच में पहुंचे हैं. रात के वक्त रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘जननायक राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे. राहुल ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया.’

देश की सबसे पुरानी पार्टी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि भारत की सड़कों पर तकरीबन 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं. इन सभी लोगों की अपनी समस्याएं हैं. ट्रक ड्राइवर्स की ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल ने किया है. दरअसल, भारी वाहनों और ट्रकों को चलाने वाले इन ड्राइवर्स को रातभर काम करना पड़ता है. इस दौरान कई परेशानियां होती हैं, जिन्हें जानने के लिए ही राहुल इनके बीच पहुंचे.

कांग्रेस नेताओं ने भी शेयर किए वीडियो
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात को लेकर राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिये उनके बीच पंहुच जाना और फिर उनके साथ NH1 पर ट्रक की सवारी करते हुए उनसे बातें करना, ये सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं. कमाल करते हैं आप राहुल जी.’

इसी तरह से सुप्रिया श्रीनेत ने भी राहुल का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से, आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं.’

error: Content is protected !!