December 22, 2024

राहुल गांधी की नई क्रिएटिविटी, अडानी को आगे कर गुलाम से लेकर अनिल को लपेटा

FtK4MryX0AAao-R

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मामले को उठाया है. इस बार उन्होंने एक नई क्रिएटिविटी भी दिखाई है. दरअसल उन्होंने अडानी के साथ-साथ और 6 लोगों के आड़े हाथों लिया है. इसमें गुलाम से लेकर अनिल तक का नाम शामिल है. इसी के साथ उन्होंने सवाल भी किया है कि अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं.

दरअसल राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अडानी के नाम के साथ-साथ और 6 लोगों के नाम जुड़े नजर आ रहे हैं. इनमें गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंत, और अनील शामिल हैं. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट किया है, रोज भटकाते हैं क्योंकि सच्चाई छिपाते हैं. अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?

वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद अनिल एंटनी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह ऑनलाइन ट्रोल की तरह बोल रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा, कि वरिष्ठ लोगों के साथ मेरा नाम लिखे जाने पर मैं खुश हूं. ये उन लोगों के नाम है जिन्होंने परिवार के लिए काम नहीं किया.

error: Content is protected !!