April 11, 2025

राहुल गए विदेश, सोनिया भी नहीं आईं, ऐसे मना कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस

cong-tiranga
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपना 136वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, जिसके कारण कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई है. 

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने मुख्यालय पर तिरंगा फहराया. इस दौरान समारोह में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के कुछ सदस्य इस आयोजन में शामिल हुए. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते कई वरिष्ठ नेताओं ने भी आयोजन से दूरी बनाए रखी.

इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम इस दिन को पार्टी के राष्ट्रीय अखंडता के लिए मना रहे हैं. पूरे देश में कांग्रेस सदस्य तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं इस यात्रा में भाग लेने वाले पार्टी के प्रत्येक सदस्य को बधाई देना चाहता हूं.’

जब राहुल गांधी के बारे में उनसे पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, वह कल ही यहां थे. वह उनका (भाजपा का) कर्तव्य है. हर बार वे उन्हें निशाना बनाते हैं.

वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि 135 साल से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस आयोजन के दौरान कुछ लोग अनुपस्थित रहते हैं.उन्होंने कहा कि आज क्या महत्वपूर्ण है, उन कांग्रेसियों को श्रद्धांजलि देना, जिन्होंने देश के लिए स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए अपना जीवन लगा दिया.

उन्होंने कहा कि देश में एक बार उसी तरह की स्थिति सामने आई है, जो 100 साल पहले थी. एक बार फिर से बोलने की स्वतंत्रता पर खतरा है. मीडिया, जातिवाद को वापस लाया गया है, देश को धर्म के नाम पर विभाजित किया जा रहा है.

हमें आजादी मिल गई, लेकिन अब हमारी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. हमें इन ताकतों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है.

इससे पहले रविवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी कि राहुल गांधी छोटी निजी यात्रा के लिए विदेश गए हैं. इसपर सत्तारूढ़ भाजपा ने उनकी आलोचना की.भाजपा ने कहा कि जब किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे हैं, तो राहुल गांधी गायब हो गए. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version