December 27, 2024

रायपुर : दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त

mla

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है. डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है. सीएम भूपेश बघेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को बधाई और शुभकमानाएं दी है। 


बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई थी. संसदीय सचिवों की नियुक्ति में भाजपा के बड़े नेताओं को हराने वाले विधायकों को प्राथमिकता दी गई है. संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों में रायपुर संभाग के 5, सरगुजा के 4 , दुर्ग के 3 , बस्तर के 2 और बिलासपुर का 1 विधायक शामिल हैं. संसदीय सचिव बनाकर युवाओं को मौका देने के साथ मंत्रिमंडल में आए क्षेत्रीय असंतुलन को साधने की कोशिश नजर आती है। 


संसदीय सचिवों की सूची में डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू का नाम भी होने की बात सामने आई थी. लेकिन संसदीय सचिवों की सूची में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. अब उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. 

error: Content is protected !!