December 30, 2024

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : सुनील का दम, आकाश भी नहीं है कम, जनता के हाथ दोनों की किस्मत

CG ELECTION 123

रायपुर। बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है. बृजमोहन अग्रवाल की सीट पर मतदान को लेकर वोटर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा वोटर अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच गए हैं. सुबह 11 बजे तक इस सीट पर साढ़े 19 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस सीट पर भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच मुकाबला है.

मतदान से पहले दोनों ही पार्टियों ने अंतिम वक्त में अपनी ताकत झोंकी है. बृजमोहन के चुनाव मैदान में ना होने का फायदा इस बार कांग्रेस उठाना चाहती है.दक्षिण विधानसभा में लगातार बीजेपी का दबदबा रहा है.लेकिन ये तभी मुमकिन हो पाया है जब तक बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से दावेदारी कर रहे थे. इस बार बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सांसद चुने गए हैं.ऐसे में इस सीट पर रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया गया है. इधर कांग्रेस ने सुनील सोनी के खिलाफ जमकर प्रचार किया है. कांग्रेस की ओर से आकाश शर्मा चुनाव मैदान में हैं.जिनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है.कांग्रेस इस बार उपचुनाव जीतकर निकाय चुनाव से पहले जनता को मैसेज देना चाहती है कि वो एकजुट है.

कौन हैं सुनील सोनी : सुनील सोनी ने छात्र राजनीति से शुरुआत की. वे दुर्गा कॉलेज के अध्यक्ष रहे. रायपुर नगर निगम में पार्षद भी चुने गए. सोनी 2000- 2003 तक सभापति रहे. साल 2004-2010 तक सोनी रायपुर के महापौर रहे. साल 2011-2013 तक वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2014 में वे बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बने. इसके बाद सोनी मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने.

कौन हैं आकाश शर्मा :आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. साल 2014-2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने. आकाश शर्मा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं.

error: Content is protected !!