November 24, 2024

राजस्थान सियासी घमासान : गुजरात के लिए रवाना हुए भाजपा विधायक

जयपुर।  राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच अब भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है।  शुक्रवार देर शाम उदयपुर और जोधपुर संभाग के 12 से अधिक विधायकों के गुजरात भेजा गया था।  शनिवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के छह विधायक जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात के लिए रवाना हुए। 

भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में इन सभी विधायकों को गुजरात भेजा गया है।  वहीं, एयरपोर्ट पर तमाम इंतजाम करने की जिम्मेदारी विधायक अशोक लाहोटी को दी गई थी। जयपुर से गुजरात जाने वाले विधायकों में अजमेर संभाग से आने वाले गोपीचंद मीणा, जब्बार सिंह सांखला और गोपी लाल शर्मा शामिल हैं। इसके साथ ही बीकानेर संभाग से आने वाले गुरदीप सिंह शाहपनी और धर्मेंद्र कुमार मोची शामिल है।  वहीं, निर्मल कुमावत जयपुर के फुलेरा से भाजपा विधायक है, जिनके नेतृत्व में सभी विधायक पोरबंदर (गुजरात) गए हैं। 

जयपुर से गुजरात जाने वाले इन विधायकों में से भीलवाड़ा से आने वाले तीन विधायकों को पार्टी नेतृत्व की ओर से निर्देश दिए गए थे कि वह शनिवार दोपहर एक बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।  लेकिन एयरपोर्ट से कहां जाना है इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई. केवल इतना कहा गया था कि 2 से 3 दिन के कपड़े साथ में लेकर आए।  इस दौरान उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर विधायक अशोक लाहोटी से संपर्क करने के लिए भी कहा गया। एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा

विधायक धर्मेंद्र मोची और गुरदीप सिंह शाहपनी सिद्ध ने कहा कि वे गुजरात नहीं, दिल्ली जा रहे हैं।  वहां पर उन्हें एम्स में कुछ दवाइयां लेनी है. हालांकि, उन्होंने यह जानकारी गलत दी, क्योंकि उन्हें गुजरात लेकर जाया जा रहा था और इस बारे में पार्टी ने उन्हें किसी से भी कुछ भी जानकारी देने को मना किया था। जयपुर से एयरक्राफ्ट से गुजरात जा रहे विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि वह रविवार की सुबह इन विधायकों के साथ भगवान सोमनाथ के दर्शन करेंगे. मतलब साफ है कि निर्मल कुमावत को पार्टी नेतृत्व ने पहले ही विधायकों को कहां लेकर जाना है, कहां रुकना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंप रखी थी।

 संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही भाजपा के अन्य विधायकों को भी गुजरात भेजा जा सकता है. हालांकि, इन विधायकों की संख्या 30 से 40 तक पहुंच सकती है. बाकी के विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में ही रखा जाएगा और संभवत कुछ विधायकों को एयरक्राफ्ट और कुछ को सड़क मार्ग से भेजा जा सकता है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version