December 23, 2024

राजीव गांधी फाउंडेशन की होगी जांच, गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी

Rajiv-Gandhi-Foundation

नई दिल्ली। गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्टों में नियमों के उल्लंघन के लगे आरोपों के बाद गृह मंत्रालय ने इस ट्रस्टों की जांच के लिए एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन कर दिया है। ट्रस्टों की जांच को लेकर कमेटी बनाए जाने से गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठित कमेटी जिन तीन ट्रस्टों की जांच करेगी उसमें राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट शामिल हैं। इन तीनों पर PMLA, आयकर अधिनियम और FCRA के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप है। इसके पूर्व कांग्रेस द्वारा PM CARES Fund को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए गए थे।

भारत और चीन के बीच जारी तल्खी के बीच कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की गई थी। इस दौरान भाजपा की ओर से भी राजीव गांधी फाउंडेशन को पूर्व में चीन की ओर से मदद मिलने का मुद्दा उछला था। इसमें पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं और चीन से जुड़े फंडिंग कनेक्शन पर काफी चर्चा हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी, इसके अलावा देश के लिए जो प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था, उससे भी UPA सरकार ने पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया था। बीजेपी का आरोप था कि 2005 से 2008 तक PMNRF की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को ये राशि मिली थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version