April 5, 2025

रमन मुझे अपमानित करते हैं; छोटा आदमी कहते हैं, सरनेम से किसी की जाति पता नहीं चलती : भूपेश बघेल

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने छुरिया में आयोजित कंवर महोत्सव और किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने 105 करोड़ 71 हजार रुपए के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।

सीएम ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि – डॉ.रमन सिंह मुझे छोटा आदमी कहते हैं। मुझे अपमानित करते हैं, मैं भी पिछड़ा वर्ग से आता हूं, तो क्या यह पिछड़ा वर्ग का अपमान नहीं है? मेरा सवाल है कि क्या नीरव मोदी, ललित मोदी पिछड़े वर्ग से आते हैं? इसके साथ ही मुसलमान भी मोदी लिखते हैं, पारसी भी मोदी लिखते हैं, यानि सरनेम से किसी की जाति का पता नहीं चलता है

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version