December 26, 2024

CG में रमन सिंह नहीं होंगे बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा, इस दिग्गज के नाम पर लड़ेगी चुनाव

raman-singh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां राज्य में वापसी का दावा कर रहे हैं तो बीजेपी 5 साल का सूखा खत्म कर एक बार फिर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इस बीच, जेपी नड्डा के नेतृत्व वाली बीजेपी ने चुनाव को लेकर अब बड़ा फैसला लिया है. पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित करेगी. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस और उसके वोट शेयर में 10 प्रतिशत का अंतर था. 2013 और 2008 के चुनाव की बात करें तो इनमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. बीजेपी राज्य में लगातार 15 साल तक शासन की. 2003 से 2018 तक उसकी सरकार थी. रमन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. 2018 के चुनाव में 90 सीटों में से कांग्रेस 68 और बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी।

रमन सिंह जमीन पर नहीं हैं एक्टिव

रमन सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह पार्टी में अपने वजन और पद के साथ आते हैं, तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हालांकि रमन सिंह जमीन पर सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं. वह कभी-कभी सीएम बघेल को निशाने पर भी लेते हैं।

लेकिन रमन सिंह अभी भी 2018 में हुए नुकसान से उबर नहीं पाए हैं. उनके कार्यकाल को एक ऐसे समूह द्वारा देखा गया था जिसमें उनके मुख्य सलाहकारों के रूप में कुछ शक्तिशाली मंत्री और नौकरशाह शामिल थे. वे मंत्री 2018 में अपना चुनाव हार गए. 2018 की हार और तब तक रमन सिंह के पास सत्ता के केंद्रीकरण का परिणाम यह हुआ कि भविष्य में परिवर्तन के लिए पार्टी में कोई दूसरी पंक्ति नहीं थी।

छत्तीसगढ़ में भाजपा को वापसी कराने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह खुद चुनावी रण में उतर कर पूरी स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं। या कहें कि एक तरह से कमान ही अपने हाथों में ले लिए हैं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इसीलिए बीजेपी रमन सिंह को सामने रखकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। इसलिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन कर सबको सामूहिक जवाबदारी दी गई हैं। बावजूद इसके बीजेपी की वापसी वर्तमान हालात में उतनी भी आसान नहीं दिख रही हैं जितना बीजेपी के स्थानीय नेता मान रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version