December 26, 2024

वर्दी पर बवाल : पोस्टर में वर्दीधारी मोदी, कांग्रेसी बोले- सेना के नाम पर वोट मांग रही भाजपा, कार्यवाही हो

VARDI

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी का सेना की वर्दी वाला पोस्टर जारी किया था। जिसको लेकर अब राजनीति तेज हो गई है, सोमवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। श्री बैज ने कहा कि, बीजेपी सरकार अपने 10 सालों के काम काज के आधार पर वोट नहीं मांग सकती।

उन्होंने आगे कहा कि, इसलिए इस बार सेना के प्रति अटूट भरोसे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। बीजेपी से सेना की वर्दी पहने पीएम मोदी की फोटो बड़े-बड़े होर्डिंग में लगाकर वोट देने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कोई काम ही नहीं है। दीपक बैज ने आगे कहा कि, यह जो होर्डिंग लगाई गई है, वो पीएम मोदी और भाजपा की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण है।

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि, जिस दल ने 10 सालों तक देश की सत्ता संभाली हो। उसे अब चुनाव में वोट लेने के लिए सेना की वर्दी का सहारा लेने की जरूरत पड़ रही है। यह लोगों के साथ सेना का भी अपमान है। सेना की वर्दी पहनकर वोट के लिए अपील करना प्रजातंत्र को मुंह चिढ़ाने के सामान है। भारत की जनता की सेना के प्रति अटूट भरोसे का राजनीतिकरण करना है। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से भी शिकायत कर भाजपा के इन होर्डिग को तत्काल हटाने की मांग की है। साथ ही सेना के वर्दी का दुरूपयोग करने के लिए बीजेपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version