December 23, 2024

असंतोष देख भाजपा नेता सहमें : CG प्रभारी माथुर के आवास में चल रही बड़ी बैठक, संभावित सूची में होगा फेरबदल, कुछ सीटों पर नए चेहरों को मिलेगा मौका

BJP-BAGAWAT

रायपुर/नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दिल्ली स्थित आवास में भाजपा नेताओं की बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में चुनावी रणनीति पर भी रायशुमारी की जा रही है। वहीँ वायरल लिस्ट के बाद कई सीटों पर उपजे कार्यकर्ताओं के असंतोष को देखते हुए कुछ सीटों पर नए नाम को लेकर चर्चा होने की खबर सामने आई है।

बता दें कि रायपुर, दुर्ग, बालोद, बिलासपुर जिले के कई सीटों में कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध दर्ज कराया हैं। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजधानी पहुंचकर अपना विरोध भी दर्ज कराया हैं। भाजपा में पहली बार कई सीटों पर असंतोष की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। इसके चलते भाजपा संभावित सूची में शामिल कई नाम बदल सकती है। पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा और रमशीला साहू को छोड़कर सभी पूर्व मंत्रियों को टिकट देने के फार्मूले पर भी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी की खबर सामने आई है।

सूत्र बता रहे हैं कि बेमेतरा,साजा,धरसीवां सहित कई सीटों पर पार्टी हाईकमान नाम बदलने पर विचार कर रहा। अभी के विरोध को देखते हुए भाजपा हाईकमान राजिम,तखतपुर,बेमेतरा,बलौदाबाजार, बालोद जैसे सीटों पर दूसरे पार्टी से भाजपा में आये लोगों को टिकट से वंचित भी कर सकती हैं। उपजे असंतोष के बाद चर्चा चल पड़ी हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को चुनाव मैदान में न उतारकर उनके बेटे को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। वहीँ असंतोष के मध्य सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम बेमेतरा विधानसभा का बताया जा रहा हैं। जहाँ पार्टी के बाहर के व्यक्ति को टिकिट दिए जाने के लिए बीजेपी का एक धड़ा अड़ा हुआ हैं।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई नेता मौजूद हैं. बताया जा रहा कि भाजपा की दूसरी सूची जारी करने में विलंब हो सकती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version