March 18, 2025

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को दिल्ली में एंट्री से रोका गया, गाय के मुद्दे पर है कार्यक्रम

AVIMUKTESHWARANAND

नईदिल्ली। जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का आज दिल्ली में गाय के मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले उन्हें नरेला पुलिस ने रोक दिया है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कुंभ मेले में सभी राजनीतिक दलों से गौ हत्या के मुद्दे पर सवाल पूछा गया था। उन्हें इस पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए समय दिया गया था। आज 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में शाम 5:00 बजे तक वे सभी राजनीतिक दलों के जवाब का इंतजार करने वाले हैं, उसके पहले उन्हें नरेला पुलिस ने रोक दिया है।

गौ हत्या को लेकर पूछा था सवाल
दिल्ली में एंट्री से पहले उन्होंने कहा था राजनीतिक दलों को साफ करना होगा कि वे गौ हत्या के पक्ष में हैं या विरोध में, या फिर चुप रहकर यह संकेत देंगे कि पिछले 78 सालों से जो हो रहा है, वही चलता रहेगा। अगर इस दिन तक राजनीतिक दलों से स्पष्ट जवाब नहीं मिलता है तो वे हर पार्टी के दरवाजे पर जाकर उनकी मंशा पूछेंगे।

“हिंदू को पहले खुद को हिंदू समझना होगा”
शंकराचार्य ने कहा था कि हिंदू को पहले खुद को हिंदू समझना होगा, गौ हत्या का विरोध करना होगा। हिंदू गौरक्षक होता है और वह गाय की हत्या होते नहीं देख सकता। अगर देश में गौ हत्या हो रही है, तो इसका मतलब है कि हिंदू कमजोर है। उन्होंने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की मांग की जा रही है, लेकिन अगर हिंदू राष्ट्र बनने के बाद भी गौ हत्या जारी रही तो इसका कोई लाभ नहीं होगा, इसलिए उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि पहले उन्हें जागरूक होना होगा और गौ हत्या को पूरी तरह से बंद करने के प्रयास करने होंगे।

error: Content is protected !!