November 16, 2024

मोदी सरकार का चौंकाने वाला फैसला, अगले महीने बुलाया संसद का स्पेशल सत्र

नई दिल्ली। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐलान किया कि 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होगीं। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान सार्थक चर्चा की उम्मीद है।

केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला ऐलान किया है. मोदी सरकार अगले महीने संसद का विशेष सत्र बुलाने जा रही है जो 5 दिन तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ये ऐलान तब हुआ है जब मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की अहम बैठक गुरुवार और शुक्रवार को हो रही है.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा, ‘संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के लिए बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी. अमृत काल के दौरान संसद के इस विशेष सत्र में सार्थक चर्चा होने के आसार हैं.’

गौरतलब है कि ये चुनावी साल चल रहा है, अगले साल देश में लोकसभा के इलेक्शन होने हैं उससे पहले राजनीति में अलग-अलग घटनाएं देखने को मिल रही हैं. एक तरफ 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है, तो दूसरी ओर मोदी सरकार ने ये संसद का विशेष सत्र बुला लिया है.

भारत सरकार इस साल को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रही है, जिसमें देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. यही कारण है कि स्वतंत्रता दिवस से लेकर संसद सत्र तक हर जगह विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है.

error: Content is protected !!