December 23, 2024

सिसोदिया का तंज, रिया का गिरफ्तार न होना देश की सबसे बड़ी मुसीबत

adc

नई दिल्ली।  सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मीडिया कवरेज को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर तंज कसा है. सिसोदिया के मुताबिक देश में मुसीबतें तो कई हैं लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि रिया की गिरफ्तारी न होना सबसे बड़ी मुसीबत है। 


सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, ‘चीन ने हमारी ज़मीन छोड़ दी. इकॉनोमी 5tr हो चुकी. करोड़ों नौकरियां आ गई, किसान व्यापारी सब मुनाफ़े में, स्वच्छ भारत, डिजिटल-स्किल इंडिया सफल हो चुके. देश में बस एक ही मुसीबत बाकी है-रिया के पूरे ख़ानदान का गिरफ्तार न होना. केंद्र सरकार-मीडिया 24 घंटे मेहनत कर रहे हैं. जल्द ही…’ 

error: Content is protected !!