December 24, 2024

‘सुशासन का सूर्योदय’ : साय सरकार के गठन को पूरे हुए एक महीने, सीएम ने लिखा- मोदी की गारंटी से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान, ये हमारे लिए संतुष्टिदायक

VISHNUDEV-CM

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के गठन को एक महीने पूरे हो गए हैं. इसे लेगर मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया है. उन्होंने अपनी सरकार के एक महीने के कार्यकाल को लेकर उपलब्धियां बताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक महीने के काम को संतुष्टिदायक बताया है.

उन्होंने लिखा है कि “सुशासन का एक महीना” किसानों की संतुष्टि और उनका अभ्युदय ही हमारी प्राथमिकता है. सुशासन दिवस के अवसर पर “मोदी की गारंटी” का वादा निभाते हुए हमने छत्तीसगढ़ के किसानों के 2 साल का बकाया धान का बोनस दिया. इससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान आई है, यह हमारे लिए भी संतुष्टिदायक है.

https://twitter.com/vishnudsai/status/1746089019614597206

बता दें कि बीते 13 दिसंबर को बीजेपी की साय सरकार का गठन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दो उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने भी शपथ ली थी. सरकार बनने के बाद मंत्रीमंडल की पहली बैठक में 18 लाख पीएम आवास योजना को लेकर मंजूरी दी गई थी. इसके साथ ही 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी गई. फिर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को दो साल का बकाया बोनस वितरित किया था.

error: Content is protected !!