December 24, 2024

बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण, रायपुर में नेचुरोपैथी सेंटर का पीएम ने किया शिलान्यास

PM-SH dhanna11

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर देश को स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 12 हजार 850 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने 200 करोड़ की लागत से बिलासपुर के कोनी में तैयार हुए हाईटेक अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण किया. इसके साथ ही रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास भी किया.

अस्पताल के लोकार्पण को लेकर पहले से बिलासपुर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. खुद सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव बिलापुर में मौजूद रहे. अस्पताल परिसर में ही सभा स्थल पर आयोजन किया गया. सभा स्थल पर सीएम और डिप्टी सीएम के साथ आम लोग मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों काम कर रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 साल वालों का भी इलाज किया जाएगा. पीएम मोदी ने 100 बिस्तरों वाले रायपुर में नेचुरोपैथी अस्पताल का भी शिलान्यास वर्चुअली किया.

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बिलासपुर के सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तीन चरणों में शुरु किया जाएगा. सबसे पहले ओपीडी शुरु होगा. दूसरे चरण में आईसीयू की सेवाएं शुरु होंगी. तीसरे और आखिरी चरण में अस्पताल का डायलिसिस यूनिट चालू होगा. फोर्थ स्टेज में अस्पताल पूरी तरह से रन करने लगेगा. बिलासपुर सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बनने से रायपुर और सरगुजा संभाग के मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने लखपति दीदी योजना के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार ओर स्वरोजगार उपलब्ध कराए हैं. पीएम ने कहा कि अबतक सवा करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. पीएम ने बताया कि पिछले दस सालों में दस करोड़ महिलाएं एसएचजीएस से जुड़ चुकी हैं. पीएम ने कहा कि इनमें से तीन करोड़ महिलाओं को हमने लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि अब 70 प्लस वालों को आयुष्मान से इलाज मिलेगा. पीएम मोदी ने धनवंतरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर इस बात का ऐलान किया.

error: Content is protected !!