April 3, 2025

बिहार चुनाव में सुशांत केस की एंट्री, भाजपा ने रिलीज किए पोस्टर!

bihar
FacebookTwitterWhatsappInstagram

पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. जहां एक ओर महागठबंधन बिहार चुनाव में बेरोजगारी, गरीबी और पलायन को मुद्दा बना रहा है।  वहीं, सत्तारूढ़ दल बीजेपी सुशांत सिंह राजपूत केस को चुनावी मुद्दा बनाने की कवायद में दिख रही है।  भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ का जारी पोस्टर (स्टीकर) इस बात की तस्दीक करता नजर आ रहा है। 

बिहार बीजेपी के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार की गाड़ी पर लगे पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘ना भूलेंगे, ना भूलने देंगे’ …… उन्होंने कहा कि यह चुनावी मुद्दा होगा या नहीं होगा, यह बड़े नेता ही बता सकते हैं।  लेकिन हमने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 2 दिन बाद, यानी 16 जून से ही जस्टिस फॉर सुशांत का अभियान शुरू कर दिया था. इसको लेकर हमने 25 हजार स्टिकर बनवाये थे। 

वरुण ने बताया कि ये स्टीकर प्रदेश की कई गाड़ियों में लगाए गये हैं. उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को जस्टिस दिलाने के लिए हजारों मास्क भी कोरोना काल में हमने लोगों के बीच बांटे हैं. इस अभियान को हम शुरू से ही चलाते रहे हैं क्योंकि, हम कलाकार हैं और हमारा फर्ज बनता है कि एक बहुत बड़े बिहारी कलाकार को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि जब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता, वो ऐसे अभियान चलाते रहेंगे। 

भले ही बीजेपी नेता इस मामले को लेकर कुछ भी बयान दें लेकिन, फिलहाल चुनावी मौसम है और ये कहना गलत नहीं होगा कि सुशांत केस को लेकर राजनीतिक पारा नहीं चढ़ेगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version