January 13, 2025

35 करोड़ वोट का लक्ष्य, घर-घर राम, 2024 की रणनीति, बीजेपी की 2 दिन चली बैठक की इनसाइड स्टोरी…

BJP-MEETING

नई दिल्ली। तीन राज्यों में जीत से उत्साहित बीजेपी मिशन मोड में लोकसभा तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है। बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में नेताओं को एक नया टारगेट दिया गया है। लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के लिए इस बार वोट प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में काम करने को कहा गया है। बीजेपी 35 करोड़ वोट हासिल करने की रणनीति पर इस बार काम कर रही है। 2019 में उसे 22.9 करोड़ वोट मिले थे। 2019 के चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को 37 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे जबकि उसके नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को करीब 45 प्रतिशत वोट मिले थे। 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में अपना वोट प्रतिशत 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया है और कुछ चुनावों में उसे सफलता भी मिली। राज्यों में हाल की जीत के पीछे यह मंत्र भी था जिसे अब पार्टी लोकसभा चुनाव में आगे लेकर बढ़ रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मिशन मोड में लोकसभा चुनाव की तैयारी करें। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी को 2024 के चुनावों में 35 करोड़ वोट हासिल करने का लक्ष्य भी दिया, जबकि 2019 में उसे 22.9 करोड़ वोट मिले थे। बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 37 फीसदी से अधिक वोट मिले थे जिसे पार्टी इस बार बढ़ाकर 50 फीसदी के करीब ले जाना चाहती है। बीजेपी 2019 में 303 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी अब पार्टी ने 350 सीटों का नया टारगेट सेट किया है।

बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों तक पहुंचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिन्हें वह अक्सर चार सबसे बड़ी ‘जातियां’ बताते रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से जोड़ें, जिसका उद्देश्य उनकी सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करना है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जीत के लिए सीट संख्या का कोई खास टारगेट नहीं दिया है लेकिन लेकिन ऐसी जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया जो 2019 के प्रदर्शन से बड़ी हो।

बीजेपी की बैठक में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्धाटन पर भी विशेष चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने और उस पर चर्चा करने के लिए कहा गया। पार्टी को विश्वास है कि चुनाव में यह उसके पक्ष में एक बड़ा मुद्दा होगा। सूत्रों के मुताबिक पार्टी पदाधिकारियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही उन्हें यह भी कहा गया कि वह जनता के बीच इस बात को जरूर बताएं कि विपक्षी दलों ने दशकों से कानूनी विवाद में फंसे इस मुद्दे को हल करने में कई बाधाएं पैदा कीं।

error: Content is protected !!