January 4, 2025

‘हरियाणा के लोगों ने नवरात्र के छठे दिन कमल-कमल कर दिया’, भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन

moidd

नईदिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार जीत के बाद पार्टी में उत्साह की लहर दौड़ गई है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं. इस अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है. उन्होंने कहा, हम सबने सुना है- ‘जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा.’ हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है.

गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई…
पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्र का छठा दिन है. मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं. ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है. गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है. गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है. गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है. हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है.

जम्मू-कश्मीर में भारत के लोकतंत्र की जीत
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए. ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

उन्होंने कहा, मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कहि हम हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास व्यक्त करने का परिणाम है. हरियाणा में हमने जीत हासिल की और जम्मू-कश्मीर में हमारा वोट शेयर बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में जुटे थे, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में भाजपा को जनादेश दिया.

हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा की कुल 90 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं. वहीं, सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!