अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर जिलाध्यक्षों को पॉवरफुल बनाने पर प्रस्ताव पारित किया है। यानी अब इनकी सहमति के बगैर कांग्रेस मे ब्लॉक से लेकर सांसद तक के टिकट फाइनल नहीं होंगे। इससे कांग्रेस में अब जिलाध्यक्षों को कद बढ़ जाएगा।

बुधवार, 9 अप्रैल को दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस का मुख्य अधिवेशन का समापन किया गया। अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत झंडावंदन के साथ हुई। जिसमें देशभर के 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहें।

जिला स्तर पर संगठन मजबूत करना प्राथमिकता
इस राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस की कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करना सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। जिसके लिए जिला स्तर पर सबसे पहले जिला अध्यक्षों को बड़े अधिकार दिए जाएंगे। जिसमें प्रमुख रुप से चुनाव में टिकट के लिए अब जिलाध्यक्षों के पॉवर बढ़ा दिए जाएंगे।

टिकट चयन में जिलाध्यक्षों की सहमति जरुरी
अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के अनुसार अब कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर सांसद तक के टिकट के लिए जिला अध्यक्षों की सहमति जरुरी होगी। उनकी सहमति के बाद ही प्रत्येक चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारो के टिकट फाइनल किए जाएंगे। प्रस्ताव पर आखिर तक चर्चा के बाद इसे पारित कर लिया गया।

जिलाध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएंगे-राहुल
अधिवेशन में बुधवार को राहुल गांधी ने कहा हम चाहते हैं कि जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएं, शक्ति बनाएं। डिस्ट्रिक्ट कमेटी और डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट को हम पार्टी की फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं। आप सभी को लड़ना है। ये आसान नहीं है।

ये वक्फ एंटी रिलीजन बिल है-राहुल
वक्फ बिल पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर आक्रमण है। ये एंटी-रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए।

बांग्लादेश के नेता भारत के खिलाफ बयान दे रहे-राहुल
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश के नेता भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले। उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कहां गई 56 इंच की छाती।

भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव धोखे से जीता-खरगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने ईवीएम की ऐसी तकनीक बनाई है, जिससे उन्हें फायदा हो और विपक्ष को नुकसान। चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए, ईवीएम से नहीं। महाराष्ट्र चुनाव भी धोखे से जीता। सब कुछ पता लगा लिया जाएगा, क्योंकि चोर चोरी करता है और आज नहीं तो कल पकड़ा जाएगा।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...