January 9, 2025

अगले चुनाव में मौजूदा सांसदों को मौका नहीं मिलने वाला है, यही बताने के लिए मोदीजी CG सांसदों की बैठक बुलाए हैं : CM भूपेश

bhupesh-cm

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 11 में से 9 सांसद जीते हैं. अगले लोकसभा में उनको मौका नहीं मिलने वाला है. इसलिए उनको बुलाकर बैठा कर चाय पिला दिए हैं.

संकल्प शिविर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल से संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर पश्चिम से इसकी शुरुआत होगी. 90 विधानसभा में संकल्प शिविर करने का हमारा कार्यक्रम है. सभी हमारे सीनियर लीडर भी जाएंगे. पिछले समय 85 विधानसभा में हम लोग कर पाए थे.

चावल खरीदने के आदेश पर बोले सीएम बघेल

86 क्विंटल चावल खरीदी करने के केंद्र सरकार के आदेश पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब हम लोग झोली फैला कर गए थे तो हमारा चावल नहीं खरीदे थे. पूरी दुनिया में चावल और गेहूं की कमी हो रही है. देश में कई जगह जो अतिवृष्टि हुई है, दबाव है, इस कारण 86 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की बात कही है. अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण ये फैसला लिया गया है.

नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है- सीएम

वहीं साम्प्रदायिक दंगों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी पुलिस को धरने का अनुभव है. साम्प्रदायिक दंगे का अनुभव नहीं था. हरियाणा और मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है. दिल और दिमाग में नफरत फैलाने का काम लगातार किया जा रहा है.

error: Content is protected !!