April 11, 2025

विष्णु कैबिनेट में इनको मिल सकता है मौका : नए चेहरे की होगी एंट्री ! दिल्ली पहुंचे CM, नेताओं के साथ मीटिंग के बाद फैसला जल्द…

sai-modi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीनियर मिनिस्टर बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. सभी की निगाहें अब मंत्रिमंडल के विस्तार पर अटकी हुई है. इस बीच सीएम विष्णु देव साय का भी अचानक दिल्ली बुलावा आया है और वो सोमवार की रात को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम के दिल्ली रवानगी के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें फिर से तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से मंगलवार को इनकी मुलाक़ात ही रही है. जहां मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा के साथ रणनीति बन रही है. सीएम कुछ नामों के सुझाव इन नेताओं को देंगे. छत्तीसगढ़ लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि इस बार बस्तर और रायपुर से प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है.

कई विधायक रेस में, धड़कनें बढ़ीं
बृजमोहन के इस्तीफे के बाद अब मंत्री बनने की रेस में कई विधायक हैं. ऐसे में अब नामों की भी चर्चा हो रही है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी विधानसभा -लोकसभा चुनावों के बाद नए नामों के साथ चौंका रही है तो ऐसे में ये अंदाज लगाना सभी के लिए मुश्किल होगा कि विष्णु कैबिनेट का नया मिनिस्टर कौन होगा जो बृजमोहन की जगह लेगा ? खुद बीजेपी के कद्दावर नेता ही इसका आंकलन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन जो विधायक रेस में हैं उनकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक गुरु खुशवंत को मंत्रिमंडल में लिया जाना लगभग तय माना जा रहा हैं। वही जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को लेकर भी लगभग सहमति बन गई हैं। ऐसे में यदि किसी मंत्री को ड्राप किया जाता तब की स्थिति में अजय चंद्राकर या फिर गजेंद्र यादव में से किसी एक को भी लिए जाने की सम्भावना हैं।

यहां से लिए जा सकते हैं नए चेहरे
विष्णु कैबिनेट में इस बार फ्रेशर मंत्री ज़्यादा हैं. यानी ये पहली बार मंत्री पद संभाले हुए हैं. पूर्व IAS ओपी चौधरी, अरुण साव, विजय शर्मा, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी रजवाड़े पहली बार मंत्री बने हैं. प्रदेश में अभी 90 विधायक हैं. इनमें 54 भाजपा के पास हैं. अभी सीएम सहित कुल 11 मंत्री हैं. बृजमोहन अग्रवाल साय मंत्रिमंडल में स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य, उच्च शिक्षा, धर्मस्व और संस्कृति मंत्री रहे हैं. फिलहाल ये विभाग सीएम ने अपने पास रखे हैं. अब माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों में बदलाव हो सकता है. विष्णु कैबिनेट में फिलहाल सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर से तीन मंत्री हैं. रायपुर और बस्तर से एक-एक मंत्री ही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार बस्तर और रायपुर से प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version