December 22, 2024

महिलाओं के खाते में पहुंची महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त : विष्णुदेव साय

MAHTARI VANDAN

रायपुर। साय सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी है. इसके तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि उनके खातों में पहुंचाई गई है. सीतापुर की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त दे दी है. उन्होंने सभी माताओं-बहनों से अपना-अपना खाता चेक करने की बात कही.

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज महतारी वंदन योजना की तृतीय किश्त अर्थात् तृतीय माह की सहायता राशि का भुगतान किया है. महतारी वंदन योजना प्रदेश में 01 मार्च 2024 से लागू की गई है. मार्च माह की सहायता राशि 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन करते हुए की गई थी. माह अप्रैल की सहायता राशि 3 अप्रैल 2024 को भुगतान की गई थी. माह मई 2024 की सहायता राशि का भुगतान 1 मई को करने के लिए प्रकिया अपनाई गई तथा माह मई की सहायता राशि कुल 654.90 करोड़ का भुगतान किए जाने की प्रक्रिया की गई है. इनमें से 63,59,226 हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. इसके अंतर्गत उनके आधार से लिंक हुए बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त होगी. 6.48.004 हितग्राहियों, जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है.

पूरे प्रदेश में 70.26.452 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया था, जिनमें से 70,12.417 आवेदन स्वीकृत किए गए थे. अद्यतन स्थिति में मृत हुए हितग्राही एवं अपात्र हितग्राहियों को सूची से हटाते हुए माह मई में कुल 70,07,230 हितग्राहियों को भुगतान किया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version